Skip to main content

Social science MCQs for DSSSB, TET and all COMPETITIVE EXAMS

 


1. On which source  do the people of Ladakh  depend for drinking  water?इनमे  से किन स्त्रोत पर लद्दाख  के लोग  निर्भर  रहते हैं?

A) Rivers नदी b) Sea सागर)पिघले बर्फ Melting of snow✔ d) None of these इनमे से कोई नहीं 

2. Which region/ state produces the Pashmina  wool?कौन  सा क्षेत्र या राज्य  पश्मीना ऊन का उत्पादन करता है?

a) Ladakh लद्दाख ✔  b)Jamshedpur जमशेदपुर 

c) Delhi दिल्ली

3. Where are the Pashmina  shawls woven?पश्मीना  शॉल की बुनाई  कहां होती है?

a) in Kashmir  काश्मीर में✔  b) in TamilNadu 

4. What is dzos?

a) a type of yak-cow✔  b) A type of dog

c) A type of goat d) A type  of cat

5. Name the religion  which reached Tibet  via Ladakh? कौन सा धर्म तिब्बत से लद्दाख पहुंचा?

a) Jainism  जैन धर्म  b) Buddhism बौद्ध धर्म ✔

C) Muslims  मुस्लिम धर्म 

6. In what Manner  are Kerala  and Ladakh  quite  different? किस तरह  से केरल और  लद्दाख  भिन्न  है?

a) Geographical  features भौगोलिक  कारक

b) Biological  features  जैविक  कारक

C) Historical  features  ऐतिहासिक  कारक 

D) all of these इनमे से सभी

7. The utensils  used for frying cheenavala are called: चीन्हा वल्ला को भुनने  के लिए  प्रयोग  होने वाले बर्तन 

a) fry- pan फर्ई पैन b) cheenachatti चीन्हाचहटी

C) both a And b दोनों

8. Who wrote the  travalogue in which  the writer  described the  lives of Muslims?

किसने यात्रा वर्णन  में मुस्लिम समुदाय के जीवन पर लिखा था?

a) Ibn- batuta इब्न बतूता ✔ b) Al- Id- Arsi अल इदरीसी  c) Abul fazal अबुल  फज़ल 

9. Bakarid also known  as: 

a) Eid ईद b) idulzuha ईदुल जुहा ✔  c) chahllum चहल्लूम

10. Mahar caste originated  in: महार जाति उत्पन्न हुई  हैै

a) Bombay  बॉम्बे ✔ b) Kolkata कोलकाता

Read more- social science  questions https://prabal6.blogspot.com/2021/10/social-science-mcq-for-uptetctetdsssb.html


 





Comments

Popular posts from this blog

OCD STORY (Psychology based story)

  DESCRIPTION-OCD (OBSESSSIVE COMPULSIVE DISORDER)  बालकनी में बैठकर राजीव के साथ चाय पीना मुझे बहुत अच्छा लगता है | शादी के 18 साल हो गए पर अब भी सबकुछ नया लगता है | लेकिन गुजरे सालों में अपने किए बेवकूफी पर हमेशा शर्मिंदा रहती हूँ... |मैंने तो खो ही दिया था राजीव का साथ अपनी बेवकूफी से...  घर के बड़ो ने भी कभी ध्यान नहीं दिया, बस कहते थे मियां-बीवी हैं आपस में लड़ेंगे और फिर रहेंगे भी साथ में | सच बोलूं तो मुझे भी अंदाजा नहीं था कि मेरी एक आदत हम दोनों में ऐसा दरार ला देगी कि हम   divorce तक के फैसले पर पहुँच जाएंगे!!  "मुझे हर चीज साफ-सुथरी  और जगह पर रखने की आदत थी, ऐसा तो सब करते हैं पर मैं जरुरत से ज्यादा सजग रहती थी|" राजीव फाइल सीधे ना रखे, पहने हुए t-shirts chair  पर रख दें, चाय पीकर हाथ ना धोएं और ना जाने क्या -क्या... ऐसी आदतें मेरे लिए किसी अपराध से कम नहीं होती थी, मैं सोचती थी कि ऐसे अपराधों के लिए भी सख्त से सख्त कारवाई होनी चाहिए | मैं चाहती तो नहीं थी पर बर्दाश्त करते-करते टोक ही दिया करती थी कि इस सामान को ऐसे मत छुएं, ऐसे मत रखि...

Psychology Quiz

  DESCRIPTION - FOR NET , RET PGT AND OTHER EXAMS 1. Who initiated the two - factor theory of intelligence ? a) Thorndike b) Spearman c) Thurstone d) Guilford Ans- ( b ) 2. Who among the following had given the ‘Structural theory’ of intelligence? a) Spearman b) Thurstone c) Guildford d) Thorndike Ans- (c) 3. The term ‘cognition’ means? a) Knowing and understanding the world b) To feel something c) To take action Ans- ( b ) 4. Primary  factors of counselling are: a) Cognition, affection and conation b) Thinking, advicing and judging c) Thinking, perceiving and advicing Ans- ( a ) 5. Binet and Simon   published two subsequent revisions of the--- test scale. a) 1903 b) 1905 c) 1902 d) 1907 ANS- 1905 6. Which of the following terms is derived from a Latin word, framed by Cicero to translate a Greek word used by Aristotle to including all cognitive processes? a) Perception b) Memory c) Intelligence d) Learning Ans- (c) 7. Who said to be...

Emotional poetry(अकेलापन) by Pallavi Mishra

  अकेलापन  लगता है बरसों से कोने में अकेले पड़ी हूं यह नीरस हृदय का खालीपन गुमसुम सी दीवार और मेरा चीखता मन गूंजता है कानों में।।              कभी मोबाइल, कभी खिड़कियों पर               कभी बालकनी में               राहों पर टकटकी लगाए              सुबह से शाम हो जाती है।             जहां किसी के लौटने का इंतजार नहीं             किसी को मुझ तक पहुंचने की जल्दबाजी नहीं। घड़ी की टिक-टिक की आवाज और सजे-धजे कमरे जहां सिलवट पड़ते ही नहीं। नींद कोसों दूर है यह सूनापन,अकेलापन इतनी व्यस्त दुनिया में जहां मेरे खालीपन की कोई जगह नहीं।। By Pallavi Mishra