"साइकोलॉजी हर जगह होती है"यह बात हम हमेशा ही सुनते आ रहे हैं। लेकिन जब से as a subject इसे पढना शुरु किया है, मानने भी लगी हूं , वाकई हर चीज में साइकाॅलजी होती है । कल शाम को एक पार्क में बैठी थी और बच्चों को खेलते हुए देख रही थी वहां पैरंट्स भी आए हुए थे अपने बच्चों के साथ। तभी एक बच्चा दौड़ता हुआ अपनी मम्मी के पास जाता है और कहता है कि " मुझे चोट लग गई मम्मा" ! उस झूले में बैठे लड़के ने मुझे गिरा दिया । Yes you are right..your first obvious answer comes in mind...it's OK beta ,it happens while you play" But nooooo वहां उस बच्चे की मम्मा ने ये नहीं बोला ....मम्मा ने बोला- "तुम्हे धकेल दिया !!! अब वापस वहां जाओ और वहीं खेलो और अब तुम्हे मारे तो तुम भी पीछे मत रहना, आज कल बिना लड़े कुछ नही मिलता,अपने अधिकार के लिए लड़ना होता है । Impressive….quiet impressive na….yes they are making them prepare for future world…where war and conflict are more common than love and peace…the...
In my blog,I like to post articles regarding psychology, special education, poetry, quotes( motivational inspirational, relationships etc.) As well as questions like multiple choice questions, very short, short and long answer type questions for CBSE CLASS 9th to12th. Besides it CTET,UPTET, SUPERTET and for other COMPETITIVE EXAMS.