Skip to main content

Posts

Showing posts from October 17, 2021

ज़ख्म ( emotional quote)

  ज़ख्म ये इसलिए  दिखाती हूं मैं उसका हौसला  बढ़ाती हूं कि निशाना अचूक  है तेरा सिर को भी मैं कहां बचाती हूं।  दर्द   जाहिर  कभी नहीं करती बस आंखो से छलक जाती हूं जानती हूं मिजाज ज़माने का इसलिए  हां में हां मिलाते हूं सब्र  करती हूं लाख मैं लेकिन  बांध  की तरह टूट  जाती हूं।।                     BY PALLAVI  MISHRA 

Important abbreviations

  CRC- Convention  on the Rights  of the Child RDA- Recommended  Dietary  Allowances NHP- National  Health Policy  ICDS- Integrated  Child  Development  Services  ECE- Early Child  Education  BNP- Balwadi Nutrition  Programme NCF- National  Chreche Fund AWW- Anganwadi Workers TINP- Tamil Nadu Integrated  Nutrition  Project  IMR- Infant  Mortality  Rate  IDEA- Individuals  with Disabilities  Education  Act HI- Hearing  Impairment VI- Visual Impairment CPR- Cardiopulmonary resuscitation 

ख्वाब ( relationship quote)

  अब के बिछड़े तो ख्वाबों मे मिलेंगे  जैसे सूखे गुलाब किताबोंं में मिलेंगे

सरहद (RELATIONSHIP QUOTE)

  हाल-ए-दिल बयां आंखों की नमी से होती है  दुश्मनी की सरहद भी दोस्ती की ज़मीं से होती है।

DOPING IN SPORTS PSYCHOLOGY

  Doping in Sports Psychology Meaning of Doping - Doping is use of banned performance-enhancing drugs in sports. It is using  of prohibited substances  or methods to improve  sports performance. Doping mean to say banned drugs not only effect physically but also persons can get affected psychologically and emotionally. so we can say doping affects health in all aspects in psychologically,physically and economically also. " Doping is defined  as use of drugs or blood  products to  improve sports performance. " The use of drugs  to enhance  performance is  considered  unethical and  banned  by International  Olympic  Committee (IOC). The reasons for the  ban are mainly  the health  risk,equal opportunity  for Athletes to  compete ,alleged  exemplary  effects  of clean sports  for all. Types of DOPING-  A ) Drugs Administration : These are chemicals  or synthetic  products  such as: 1) Stimulants such as Amphetamines,Caffeine, Aephedrine. 2) Narcotics   such as Morphine,opium,H

Cerebral Palsy In Psychology

  मस्तिष्क पक्षाघात या सेरेब्रल पाल्सी ऐसा विकार या क्षति से है जो शारीरिक गति के नियंत्रण को नुकसान पहुंचाता है या क्षतिग्रस्त करता है। सबसे पहले शल्य चिकित्सक (surgeon) विलियम लिटिल ने 1760 ई  में चर्चा की थी। बच्चों में पाई जाने वाली असमानता जिसमें हाथ-पांव के मांसपेशियों में कड़ापन पाया जाता है। ऐसे बच्चों में fine motor एवं gross motor इसका मतलब है कि पकड़ने तथा चलने में कठिनाई होती है। cerebral palsy के fine motor and gross motor संबंधित समस्याओं को little's disease  नाम से जाना जाता था । संभावित कारण -  गर्भावस्था के दौरान मां को संक्रमण।  क) मां व बच्चे के रक्त समूह का ना मिलना  ख) मां के गर्भ में बच्चे का अनुवांशिक विकास ठीक प्रकार से ना हो पाना।  ग) नवजात शिशु का पीलिया या अन्य किसी संक्रमण से ग्रसित होना।  शीघ्र पहचान -  जन्म  के समय प्रमस्तिष्क पक्षाघात से संबंधित प्रभावित शिशु अधिकांशतः शिथिल एवं दुबला पतला होता है।  इसकी एक और पहचान है कि शिशु को छाती की तरफ  से पकड़कर औंधे मुंह  लटकाने से शिशु उल्टा यू( u) जैसा झुक जाएगा ।  शिशु का विकास दूसरे अन्य बच्चों की तुलना

OCD STORY (Psychology based story)

  DESCRIPTION-OCD (OBSESSSIVE COMPULSIVE DISORDER)  बालकनी में बैठकर राजीव के साथ चाय पीना मुझे बहुत अच्छा लगता है | शादी के 18 साल हो गए पर अब भी सबकुछ नया लगता है | लेकिन गुजरे सालों में अपने किए बेवकूफी पर हमेशा शर्मिंदा रहती हूँ... |मैंने तो खो ही दिया था राजीव का साथ अपनी बेवकूफी से...  घर के बड़ो ने भी कभी ध्यान नहीं दिया, बस कहते थे मियां-बीवी हैं आपस में लड़ेंगे और फिर रहेंगे भी साथ में | सच बोलूं तो मुझे भी अंदाजा नहीं था कि मेरी एक आदत हम दोनों में ऐसा दरार ला देगी कि हम   divorce तक के फैसले पर पहुँच जाएंगे!!  "मुझे हर चीज साफ-सुथरी  और जगह पर रखने की आदत थी, ऐसा तो सब करते हैं पर मैं जरुरत से ज्यादा सजग रहती थी|" राजीव फाइल सीधे ना रखे, पहने हुए t-shirts chair  पर रख दें, चाय पीकर हाथ ना धोएं और ना जाने क्या -क्या... ऐसी आदतें मेरे लिए किसी अपराध से कम नहीं होती थी, मैं सोचती थी कि ऐसे अपराधों के लिए भी सख्त से सख्त कारवाई होनी चाहिए | मैं चाहती तो नहीं थी पर बर्दाश्त करते-करते टोक ही दिया करती थी कि इस सामान को ऐसे मत छुएं, ऐसे मत रखिये, सोफे का कुशन कैसे किए हैं