Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Diwali Quote

Happy Chhoti Diwali

 

Happy dhanteras

  नारायणांशो भगवान् स्वयं धन्वन्तरिर्ममहान्। पुरा समुंद्रमथने समत्तस्थौ महोदधेः।। सर्व वेदेषु निष्णातो मंत्र तंत्र विशारदः। शिष्यो हि बैनतेयस्य शंकरस्योपशिष्यक।। अर्थात् भगवान धन्वंतरि स्वयं नारायण के अंश रूप मे समुद्र मंथन से प्रकट हुए। धन्वंतरि समस्त वेदो के ज्ञाता, मंत्र-तंत्र मे निष्णात गरूडजी के शिष्य तथा भगवान शंकर के उप शिष्य है। इस धन्वतरि पर्व के शुभ अवसर पर आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Diwali

  अमावस के अंदर से ना दिल किसी का काला हो,   साफ मन में दीप उजाले वाला हो  खुशहाली का द्वार खुले ,ऐसी शुभ दीपावली हो।

पंछियों को देखा था...poetry on life

  पंछियों को देखा था  पंछियों को देखा था... तिनका-तिनका ढूंढते हुए, बटोरते हुए घोंसले बनाते हुए ,सजाते हुए  पंछियों को देखा था...  खुद के जिगर के टुकड़ों को  बेरहमों की नजर से बचाते हुए  पंछियों को देखा था, डर की जिंदगी गुजारते हुए...  कि तोड़ ना दे कोई भी,  कहीं भी जिंदगी के डोर और आज ठीक वैसे ही देख रही इंसानों को, कि डर है कब, कौन,क्यों, कैसे तोड़ दे  इनके तिनके के आशियाने को  कहीं बिखर ना जाएं सहेजें हुए सपने जो बने हैं कई बरसों में ।-2