Skip to main content

Cerebral Palsy In Psychology

 

मस्तिष्क पक्षाघात या सेरेब्रल पाल्सी ऐसा विकार या क्षति से है जो शारीरिक गति के नियंत्रण को नुकसान पहुंचाता है या क्षतिग्रस्त करता है। सबसे पहले शल्य चिकित्सक (surgeon)विलियम लिटिल ने 1760 ई  में चर्चा की थी। बच्चों में पाई जाने वाली असमानता जिसमें हाथ-पांव के मांसपेशियों में कड़ापन पाया जाता है। ऐसे बच्चों में fine motor एवं gross motor इसका मतलब है कि पकड़ने तथा चलने में कठिनाई होती है। cerebral palsy के fine motor and gross motor संबंधित समस्याओं को little's disease  नाम से जाना जाता था ।

संभावित कारण-

 गर्भावस्था के दौरान मां को संक्रमण। 

क) मां व बच्चे के रक्त समूह का ना मिलना 

ख) मां के गर्भ में बच्चे का अनुवांशिक विकास ठीक प्रकार से ना हो पाना। 

ग) नवजात शिशु का पीलिया या अन्य किसी संक्रमण से ग्रसित होना। 

शीघ्र पहचान

जन्म  के समय प्रमस्तिष्क पक्षाघात से संबंधित प्रभावित शिशु अधिकांशतः शिथिल एवं दुबला पतला होता है। 

इसकी एक और पहचान है कि शिशु को छाती की तरफ  से पकड़कर औंधे मुंह  लटकाने से शिशु उल्टा यू( u) जैसा झुक जाएगा । 

शिशु का विकास दूसरे अन्य बच्चों की तुलना में धीमा होता है।

 स्तनपान में शिशु को समस्या ।

होंठ से लार टपकना। 

दोनों हाथों को एक साथ नहीं चलाता है।

 ये सारे शीघ्र पहचान करने के कुछ लक्षण है। 

गंभीरता के आधार पर इसे तीन भागों में बांटा जाता है-

 A) अति अल्प प्रमस्तिष्क पक्षाघात- इसमें मोटर यानी गामक एवं शरीर की स्थिति से संबंधित विकलांगता न्यूनतम होती है ।

B) अल्प प्रमस्तिष्क पक्षाघात

इसमें गामक एवं शारीरिक  विकलांगता का प्रभाव अधिक होता है, उपकरणों की मदद से गामक कुशलता में सुधार हो सकती है ।

गंभीर मस्तिष्क पक्षाघात-  शिशुओं में गामक एवं शारीरिक विकलांगता गंभीर होती है। बच्चों को केयरटेकर की जरूरत पड़ती है। नित्यकर्म  के लिए भी दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है।


Comments

Popular posts from this blog

Motivational Quote (Never give up)

 Never  give up on what matters the most to you. Keep fighting for what you want. 

Disorder in children:Attention Deficit Hyperactivity Disorder

  You may observe many times that some children are hyperactive, impulsive and inattentive rather than their same age. These symptoms are often associated with Attention Deficit  Hyperactivity Disorder. What is Attention  Deficit Hyperactivity Disorder(ADHD)? ADHD is a hyperkinetic disorder based on Maladaptively  high levels of impulsivity, hyperactivity and inattention. They are all based on observations about how children behave. "Impulsivity" signifies premature and thoughtless actions.  Disorder "Hyperactivity" a restless and shifting excess of movement and "inattention" is disorganized style preventing sustained efforts. All are shown by the individual children to different extents and are influenced by context as well as by the constitution of the person. Common problems associated with ADHD- It is very common for the core problems of Attention Deficit Hyperactivity Disorder in children to present together with other developmental impairments and/or...

मेरे आंगन में( poetry on life written by Pallavi Mishra)

 मेरे आंगन  में मेरे आंगन में आज  एक फूल खिला है जिसकी पौध कई दिनों से सहमी थी। साहस खत्म हो रहा था खिलने का पत्तियाँ भी धीरे-धीरे छोड़ रही थी उसका साथ।                       वो सूखी सी... मुरझाई रहती                       लोगआते-जाते देखते थे उसका हाल।                       कोई खाद डालने को कहता, कोई पानी                      ‌ नसीहतों के तौर पर,                        बहुत लोग, बहुत कुछ कह जाते थे। वो पौध… चुपचाप सुनता रहता हर बात सोचता कोई तो पूछ लेता मेरे सूखने की वजह           कोई तो ठहरता मेरे पास, निहारता मेरी ओर कि समझ पाए मेरा हाल।                       एक दिन मेरी नजर पड़ी उस पौध पर       ...