Skip to main content

Psychology Quiz

 

DESCRIPTION- FOR NET,RET PGT AND OTHER EXAMS
1. Who initiated the two-factor theory of intelligence?

a) Thorndike b) Spearman c) Thurstone d) Guilford

Ans- (b)

2. Who among the following had given the ‘Structural theory’ of intelligence?

a) Spearman b) Thurstone c) Guildford d) Thorndike

Ans- (c)

3. The term ‘cognition’ means?

a) Knowing and understanding the world

b) To feel something

c) To take action

Ans- (b)

4. Primary  factors of counselling are:

a) Cognition, affection and conation

b) Thinking, advicing and judging

c) Thinking, perceiving and advicing

Ans- (a)

5. Binet and Simon   published two subsequent revisions of the--- test scale.

a) 1903 b) 1905 c) 1902 d) 1907

ANS- 1905

6. Which of the following terms is derived from a Latin word, framed by Cicero to translate a Greek word used by Aristotle to including all cognitive processes?

a) Perception b) Memory c) Intelligence d) Learning

Ans- (c)

7. Who said to be one of the most acute maternal infection leading to mental Retardation?

a) Sypillis  b) Herpes  c) Rubella d) Small Pox

Ans- (c)

8. Who among the following psychologists made the first attempt to classify mental retardation in terms of intelligence?

a) Seguin b) Terman c) Binet d) Wechsler

ANS (C)

9. Psychological tests are behavior  samples that are:

a) Uniform b) Objective c) interpretable d) All of the above

Ans- (d)

10. In hierarchial theory, intelligence is pictured as a sort of :

a) Pyramid b) Square c) triangle d) circle

Ans- (a)

Comments

Popular posts from this blog

OCD STORY (Psychology based story)

  DESCRIPTION-OCD (OBSESSSIVE COMPULSIVE DISORDER)  बालकनी में बैठकर राजीव के साथ चाय पीना मुझे बहुत अच्छा लगता है | शादी के 18 साल हो गए पर अब भी सबकुछ नया लगता है | लेकिन गुजरे सालों में अपने किए बेवकूफी पर हमेशा शर्मिंदा रहती हूँ... |मैंने तो खो ही दिया था राजीव का साथ अपनी बेवकूफी से...  घर के बड़ो ने भी कभी ध्यान नहीं दिया, बस कहते थे मियां-बीवी हैं आपस में लड़ेंगे और फिर रहेंगे भी साथ में | सच बोलूं तो मुझे भी अंदाजा नहीं था कि मेरी एक आदत हम दोनों में ऐसा दरार ला देगी कि हम   divorce तक के फैसले पर पहुँच जाएंगे!!  "मुझे हर चीज साफ-सुथरी  और जगह पर रखने की आदत थी, ऐसा तो सब करते हैं पर मैं जरुरत से ज्यादा सजग रहती थी|" राजीव फाइल सीधे ना रखे, पहने हुए t-shirts chair  पर रख दें, चाय पीकर हाथ ना धोएं और ना जाने क्या -क्या... ऐसी आदतें मेरे लिए किसी अपराध से कम नहीं होती थी, मैं सोचती थी कि ऐसे अपराधों के लिए भी सख्त से सख्त कारवाई होनी चाहिए | मैं चाहती तो नहीं थी पर बर्दाश्त करते-करते टोक ही दिया करती थी कि इस सामान को ऐसे मत छुएं, ऐसे मत रखि...

Emotional poetry(अकेलापन) by Pallavi Mishra

  अकेलापन  लगता है बरसों से कोने में अकेले पड़ी हूं यह नीरस हृदय का खालीपन गुमसुम सी दीवार और मेरा चीखता मन गूंजता है कानों में।।              कभी मोबाइल, कभी खिड़कियों पर               कभी बालकनी में               राहों पर टकटकी लगाए              सुबह से शाम हो जाती है।             जहां किसी के लौटने का इंतजार नहीं             किसी को मुझ तक पहुंचने की जल्दबाजी नहीं। घड़ी की टिक-टिक की आवाज और सजे-धजे कमरे जहां सिलवट पड़ते ही नहीं। नींद कोसों दूर है यह सूनापन,अकेलापन इतनी व्यस्त दुनिया में जहां मेरे खालीपन की कोई जगह नहीं।। By Pallavi Mishra